चैत्रीय नवरात्र
श्री हरे राम नव दुर्गा मंदिर, सुभाष नगर,बरेली के पवित्र प्रांगण में चैत्रीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कलश स्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन की प्रक्रिया के साथ चैत्रीय नवरात्र का आयोजन प्रारंभ होता है और उसमें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक देवी के भक्ति गीत, छंद और डांडिया नृत्य आदि का आयोजन किया जाता है।इसमें संस्था की महिला प्रकोष्ठ की सदस्या श्रीमती ममता शर्मा, नीरू शर्मा, सत्यवती सिंह, पुष्पा तिवारी, नीलम श्रीवास्तव, सोमा सक्सेना, रेखा सक्सेना, अपाली सक्सेना, चमन सक्सेना, सारिका सक्सेना, साधना सिंह, शशि कोहली, रानू सिंह, ब्रह्मा देवी कुशवाहा, भावना सिंह, डॉ. पूनम शर्मा, जसवंत कौर, अनीता पचनंदा, विनीता शर्मा आदि द्वारा विशेष योगदान दिया गया।अष्टमी के दिन उपस्थित भक्तों महिलाओं को भगवती का श्रृंगार वितरित किया जाता है।नवमी तिथि पर मध्यान्ह 12:00 बजे भगवती का यज्ञ कार्य संपन्न होता है।