पत्रिका विमोचन

​’राम ज्योति’ पत्रिका का विमोचन बरेली के तत्कालीन डी .एम. श्री देश दीपक वर्मा जी द्वारा, ‘शंखनाद’ पत्रिका के विविध अंकों का विमोचन समय-समय पर विभिन्न मुख्य अतिथियों सर्वश्री माननीय ​’राम ज्योति’ पत्रिका का विमोचन बरेली के तत्कालीन डी .एम. श्री देश दीपक वर्मा जी द्वारा, ‘शंखनाद’ पत्रिका के विविध अंकों का विमोचन समय-समय पर विभिन्न मुख्य अतिथियों सर्वश्री माननीय संतोष गंगवार केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, बहोरन लाल मौर्य राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, धर्मेंद्र कश्यप सांसद , डॉ आई एस तोमर महापौर बरेली, डॉ. बृजेश्वर सिंह यू पी रत्न, डॉ महाश्वेता चतुर्वेदी साहित्य भूषण, डॉ आनंद पाठक प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय, डॉक्टर समीर मिश्रा प्राचार्य कॉलेज बदायूं, भारतीय राष्ट्रीय संत कामा के कन्हैया हरि चैतन्य पुरी जी महाराज, शिव कथा सम्राट महंत राधेश्याम व्यास जी महाराज, वरिष्ठ भागवताचार्य श्री लक्ष्मण शरण जी महाराज, तथा कबीर सम्मान से पुरस्कृत वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी श्री जे. सी. पालीवाल, कुंवर सुभाष पटेल महापौर बरेली, डॉ. एम. सी. सोंधी, डॉक्टर यू सी चतुर्वेदी, डॉ मिथिलेश भदौरिया प्रधानाचार्या आर्यपुत्री इंटर कॉलेज, श्रीमती ब्रज रानी सक्सेना प्रधानाचार्या ललित शिक्षा निकेतन, डॉ एच पी श्रीवास्तव चीफ प्रॉक्टर बरेली कॉलेज बरेली एवं राष्ट्रीय दो बार भारत के राष्ट्रपति जी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री बनवारी लाल यादव आदि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *