बगलामुखी जयंती
भगवती अष्टम महाविद्या भगवती माता बगलामुखी की पावन जयंती पर भक्त आशीष सक्सेना द्वारा भगवती का विशेष पूजन, दीपमाला, अनुष्ठान एवं यज्ञ आदि संपन्न किया गया इस दिन बगलामुखी साधना पत्रिका का भी विमोचन हुआ पत्रिका के संपादक डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बतलाया कि आशीष सक्सेना द्वारा माता बगलामुखी से संबंधित विभिन्न पूजन एवं तंत्र साधना संबंधी जानकारियां एवं विभिन्न विधियां इस पुस्तक में संकलित की गई हैं। पत्रिका का विमोचन श्री हरे राम नव दुर्गा मंदिर के मुख्य संस्थापकों में प्रमुख श्री तीरथ राम शर्मा, श्री गौरी दत्त त्रिपाठी आदि द्वारा किया गया।