विराट भक्ति सम्मेलन
सन 2000 में अंतर्राष्ट्रीय संत कामा के कन्हैया कहे जाने वाले श्री श्री 1008 हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के सानिध्य में विराट भक्ति सम्मेलन का आयोजन सुभाष नगर स्थित रामलीला मैदान के विशाल प्रांगण में हुआ कई दिन चलने वाले इस समारोह में प्रमुख बात ये रही कि प्रतिदिन पंडाल बढ़ाया जाता रहा। थाना किला से प्रारंभ होकर सारी बरेली के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई भव्य शोभायात्रा जब सुभाष नगर पहुंची तो उसका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस विशाल शोभायात्रा में रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, बहेड़ी, चंदौसी, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद तथा पीलीभीत आदि विभिन्न शहरों से भक्तगण भाग लेने के लिए पधारे। विशाल शोभायात्रा का निर्देशन एवं संचालन तथा कार्यक्रम के भव्य आयोजन में महती भूमिका निर्वाह करने का अवसर प्राप्त हुआ। शोभा यात्रा फिर उपरांत भंडारा आयोजित किया गया।