शनि जयंती समारोह

शनि जयंती समारोह के अंतर्गत शनि जयंती महापर्व पर संगीत में श्री सुंदरकांड पाठ हनुमान जी की पावन स्तुतियां, शनि चालीसा शनि वज्र पंजर स्तोत्र आदि का पाठ एवं शनि देव के वैदिक और तांत्रिक मंत्रों के जाप के मध्य विशाल यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन।आयोजन में सर्व श्री विनोद कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार, यश ठाकुर वरुण शर्मा अंकित माहेश्वरी गौरव सक्सेना डॉ यशवर्धन शर्मा, मेवाराम, कमल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, आशीष सक्सेना, हर्ष सक्सैना, नरेश कुमार, भारत शर्मा, मनीष खंडेलवाल, मोहन राजपूत, सुनील तायल, आलोक तायल, अखिलेश केसर, पं. प्रदीप चौबे,आयुष शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, मीरा शर्मा, शंकर लाल कश्यप, प्रमोद कुमार, आरती कश्यप, भारती शर्मा, ममता शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, अरुणा शर्मा, कु. कोमल, काजल, कामिनी पाल, शकुंतला देवी, आकाश पाल, चमन सक्सेना, नीरू शर्मा, अपाली सक्सेना, नीलम श्रीवास्तव, साधना सिंह ब्रह्मा देवी कुशवाहा आदि का विशेष सहयोग।इस अवसर पर डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा संपादित शनि उपासना पुस्तक का सर्वश्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बनवारी लाल सक्सेना बृजलाल मेंदीरत्ता गौरी दत्त त्रिपाठी बीके गुप्ता आदि द्वारा विमोचन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *