शरदीय नवरात्रि
श्री हरे राम नव दुर्गा मंदिर के पवित्र प्रांगण में चैत्रीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कलश स्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन की प्रक्रिया के साथ चैत्र नवरात्रों का आयोजन प्रारंभ होता है और उसमें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक देवी के छंद गीत और डांडिया नृत्य आदि का आयोजन किया जाता है।इसमें संस्था के महिला प्रकोष्ठ की सदस्या श्रीमती रानू सिंह, ब्रह्मा देवी, ममता शर्मा, नीरू शर्मा, सत्यवती सिंह, पुष्पा तिवारी, नीलम श्रीवास्तव, शशि तिवारी, सोमा सक्सेना, रेखा सक्सेना, अपाली सक्सेना, चमन सक्सेना, सारिका सक्सेना, साधना सिंह, शशि, भावना सिंह, डॉ. पूनम शर्मा, जसवंत कौर, अनीता पचनंदा, विनीता शर्मा आदि द्वारा विशेष योगदान दिया गया।अष्टमी के दिन उपस्थित भक्त महिलाओं को भगवती का श्रृंगार वितरित किया जाता है।
नवमी तिथि पर मध्यान्ह 12:00 बजे भगवती का वैदिक यज्ञ संपन्न होता है।