शिव महापुराण कथा का आयोजन
वर्तमान समय में शिव कथा सम्राट के नाम से विख्यात परम पूज्य महंत श्री राधेश्याम व्यास जी द्वारा अति पावन शिव महापुराण की कथा सन 1998, 2002 तथा 2003 में स्थानीय रामलीला ग्राउंड सुभाष नगर बरेली में की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न नगरों से पधार कर शिवकथामृत का पान किया तथा इस अवसर पर अनेक भक्त गणों ने महाराज जी से गुरु दीक्षा भी ग्रहण की। सभी कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।