श्री राम लीला
सन 1979 से रामलीला में अभिनय करना प्रारंभ किया जिसमें मेघनाथ, वाणासुर, रावण, परशुराम, जामवंत, दशरथ, बाली, खर, सुबाहु, अग्नि देव, देवराज इंद्र, कामदेव, शूरसेन, अंगद, जनक, श्रवण कुमार, भीम व शंकर आदि की भूमिकाएं अदा की और साथ ही अनेकशः निर्देशन कार्य भी संपन्न किया।