सच्चा दोस्त
जो एक मीठा दर्द और ख़ुशी का एहसास हो
जो हरदम कभी दूर तो कभी पास हो
जिसकी याद में मन कभी खुश तो कभी उदास हो
वही तो होता है जीवन में सच्चा मित्र सच्चा दोस्त
जो दूर रहकर भी सदा पास हो
जो हरदम एक अजब सा मीठा एहसास हो
जो सांसो में घुली हुई एक मीठी सांस हो
जो सपनों में भी हरदम सदा आसपास हो
वही तो कहलाता है जीवन में सच्चा मित्र सच्चा दोस्त
जिस की फिक्र में तन बेहोश हो
जिस के चित्र पर मन मदहोश हो
जिसकी सुखद यादों में गुम होश हो
जिसको देखते ही जीवन में उत्पन्न अजब सा जोश हो
वही तो होता है जीवन में सच्चा मित्र अच्छा दोस्त
जो बेहद गर्मी के बीच में मीठी बरसात हो
जो खुशी और गम में भी हरदम साथ हो
जिसका हमेशा हाथों में हाथ हो
जो हर पल यादों में सदा साथ हो
वही तो होता है जीवन में सच्चा मित्र सच्चा दोस्त
जो सदा अंधेरों में बना उजाला हो
जिसके प्यार ने हमारा जीवन बदल डाला हो
जिसकी बाहों ने सदा हमारे गले में हार डाला हो
जिसने प्यार को एक मीठा एहसास बना डाला हो
वही तो होता है जीवन में सच्चा मित्र सच्चा दोस्त
जो जीवन की बना ‘ज्योति’ हो
जिसके बिना ना सुबह ना शाम होती हो
जिसकी याद बनी स्वर्णिम मोती हो
जिसके बिना जिंदगी एक एक पल खोती हो
जिस के बगैर एक एक पल सांस रुकी होती हो
वही तो कहलाता है जीवन में सच्चा मित्र सच्चा दोस्त