वीर अभिमन्यु नाटक
भारतीय पौराणिक साहित्य इंडियन एपिक्स रामायण और महाभारत पर अमेरिका से रिसर्च करने के लिए पधारीं अमेरिकन यूनिवर्सिटी की हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ पामेला जी द्वारा बरेली के आईएमए हॉल में वीर अभिमन्यु नाटक की प्रस्तुति की गई जिसका निर्देशन डॉ अनिल मिश्रा द्वारा किया गया इस नाटक में शाहजहांपुर ऑडनेंस फैक्ट्री की टीम ने हिस्सा लिया बरेली से मात्र तीन कलाकार स्वयं में डॉक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा ‘ज्योति’, डॉ अनिल मिश्रा ‘पार्थ’ एवं सुधीर कश्यप इन तीन लोगों ने भूमिका निभाई जिसमें खलनायक दुर्योधन की मुख्य भूमिका मेरे द्वारा अदा की गई।
इस नाटक की संपूर्ण विस्तृत जानकारी अमेरिकन जर्नल तक में प्रकाशित हुई।